संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) एक भारतीय फिल्म/टीवी अभिनेत्री हैं जिन्हें खास तौर पर टीवी इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है. संजीदा शेख अपने एक्टिंग करियर में अब तक कई बेहतरीन टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. क्या होगा निम्मो का, एक हसीना थी और इश्क का रंग सफेद उनके प्रमुख टेलीविजन शो में से एक हैं. साल 2012 में संजीदा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आमिर अली (Amir Ali) से शादी की थी जिससे दोनों की एक बेटी भी है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनन्या पांडे?

संजीदा शेख का जीवन परिचय

संजीदा शेख का जन्म 20 दिसम्बर 1984 को कुवैत में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. बाद में उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. संजीदा शेख की माता का नाम अनीशा शेख है. संजीदा शेख का एक भाई है. जिनका नाम अनस अब्दुल रहीम शेख है. संजीदा शेख की बेटी (Sanjeeda Sheikh daughter) का नाम आयरा है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं चिरंजीवी?

संजीदा शेख की शिक्षा 

संजीदा शेख ने अपनी कॉलेज की शिक्षा (Sanjeeda Sheikh education) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, निरमा यूनिवर्सिटी से की है. उनकी शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है.

संजीदा शेख का करियर

संजीदा शेख अपने करियर की शुरूआत में एक डांसर बनना चाहती थी, उन्होंने एक स्कूल में एक नृत्य शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था. आगे चलकर उन्होंने ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और एक सफल अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चोपड़ा?

संजीदा ने अपने करियर की शुरुआत क्या होगा निम्मो का से की, इसके बाद वह कयामत, क्या दिल में हैं, पिया का घर प्यारा लागे, एक हसीना थी, इश्क का रंग सफेद जैसी टीवी शोज में दिखाई दी. संजीदा शेख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई हिंदी फिल्म बागबान से की थी. इसके अलावा उन्होंने साल 2010 में पंख फिल्म में भी अभिनय किया था.