शिक्षा भर्ती घोटाले (Education Recruitment Scam) की आंच अब पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों तक पहुंच गई है. बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में ईडी ने दक्षिण 24 परगना में मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की एक करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर पर छापेमारी की. ईडी ने छापेमारी के दौरान 20 करोड़ कैश बरामद किए. अब इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अर्पिता मुखर्जी कौन हैं और वे पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति को रिटायर होने के बाद कितनी पेंशन मिलती है, अन्य सुविधाएं भी जानें

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में अर्पिता मुखर्जी बहुत वक्त के लिए काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में अधिकतर साइड रोल ही किए हैं. अर्पिता ने तमिल और ओडिया फिल्मों में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: Agnipath Protest से रेलवे को हुआ 259.44 करोड़ रुपये का नुकसान: रेल मंत्री

अर्पिता सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत अभिनीत बांग्ला फिल्मों में भी साइड रोल कर चुकी हैं. इसका अलावा उन्होंने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी काम किया था. इस समय अर्पिता मुखर्जी ईडी की रेड में मिले 20 करोड़ कैश की वजह से सुर्खियों में हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है संथाल जनजाति? जिससे द्रौपदी मुर्मू आती हैं

केंद्रीय एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के समय अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता की बात सामने आई थी. अर्पिता मुखर्जी को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वे पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. वे वर्ष 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा रह चुकी हैं. पोस्टर में पार्थ चटर्जी का नाम संघ के अध्यक्ष के तौर पर लिखा गया था. यह पोस्टर दुर्गा पूजा के समय जारी किए गए थे.

यह भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा को कुल कितने वोट मिले, क्या है उन वोटों की वैल्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें किविधानसभा में विपक्ष के नेता (बीजेपी) नेता शुभेंदु अधिकारी ने अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर की है. इन फोटो में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नकटला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के उद्घाटन के मौके पर पर नजर आ रही हैं. सीएम ममता के बगल में पार्थ चटर्जी बैठे हैं. वहीं चटर्जी के साथ टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी मौजूद हैं और बख्शी के बगल में अर्पिता बैठी हैं.