Who is Adesh Gupta?: आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi MCD Elections 2022) में भाजपा की हार के बाद 11 दिसंबर 2022 को आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दिया. आपको मालूम हो कि आदेश गुप्ता को मनोज तिवारी की जगह पर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर आदेश गुप्ता हैं कौन, तो चलिए आपको उनके बारे में बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

 (फोटो साभार: Twitter/@ANI)

कौन हैं आदेश गुप्ता? (Who is Adesh Gupta?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदेश गुप्ता दिल्ली की जमीनी राजनीति से जुड़े हुए नेता के तौर पर जाने जाते हैं. आदेश गुप्ता के पास पार्षद और नॉर्थ दिल्ली के मेयर के साथ-साथ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तजुर्बा भी है. यानी कि ये कह सकते हैं कि उनका दिल्ली की सियासत में काफी नीचे तक का तजुर्बा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

आदेश गुप्ता एनडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रह चुके हैं. बता दें कि आदेश गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे दिल्ली आ गए थे, जहां उन्होंने शुरुआती दिनों में ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजारा किया था. साथ ही उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

इस दौरान राजनीतिक में उनकी दिलचस्पी भी जारी रही. वे बीजेपी युवा मोर्चा में भी सक्रिय रहे. इसके साथ ही उन्होंने कांट्रैक्टर के रूप में काम शुरू किया जिसमें उन्हें काफी तरक्की मिली. बता दें कि 2017 में आदेश गुप्ता को एमसीडी चुनाव में टिकट मिला और उन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद उन्हें नोर्थ दिल्ली का मेयर बनाया गया था. फिर उन्हें दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष का पद मिला.