देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी. हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि, बुलेट ट्रेन का संचालन साल 2026 से शुरू हो जाएगा. सरकार की ओर बुलेट ट्रेन के लिए लगातार काम किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन के लिए सरकार ने कई नए कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ेंः यात्रियों के लिए रेल मंत्री का बड़ा ऐलान,अगले महीने शुरू होगी ये खास सुविधा

अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के किराये को लेकर भी पर्दा उठाया है. उन्होंने किराये को लेकर संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा, अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. लेकिन यह लोगों की पहुंच में ही होगा. इसके लिए फर्स्ट एसी को आधार बनाया जा रहा है, जो बहुत ज्यादा नहीं है.

उनके इस बयान से साफ है कि बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी के किराये जितना ही होगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: मिडिल बर्थ को लेकर जान लें सभी नियम, यात्रा होगी आसान

वहीं, रेल मंत्री ने ये भी कहा कि बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट से कम होगा और इसमें कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि, किराया प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही तय किया जाएगा. बुलेट ट्रेन की परियोजना के लिए सरकार गंभीर है. मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्‍ट पूरा होने के बाद ही दूसरी हाईस्पीड रेल परियोजना शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इस सुविधा से यात्री स्टेशन पर मिटा सकेंगे थकान

आपको बता दें, मुंबई और अहमदाबाद के बीच 320 किमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है. दोनों शहरों के बीच कुल 508 किमी की दूरी है और इसमें 12 स्टेशन होंगे. इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर तीन घंटे रह जाएगा. प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है.