भारतीय रेलवे (Indian Railways) में बहुत से लोग में यात्रा करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें सफर करना किफायती और सुविधाजनक भी होता है. यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं. तो यह खबर आपके काम की है. टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) के समय आपके पास बर्थ सेलेक्शन का ऑप्शन रहता है. लेकिन हर बार यात्री को अपने मन के अनुसार सीट नहीं मिलती है.

रेलवे (Indian Railways) के पास भी लिमिटेड सीट होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बर्थ से जुड़े कड़े नियम बनाए हुए है. अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं. तो इससे पहले आपको इन नियमों की जानकारी का होना और उन्हें फोलो करना दोनों ही आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways की इस सुविधा से यात्री स्टेशन पर मिटा सकेंगे थकान

सफर के दौरान मीडिल बर्थ

जी न्यूज़ के अनुसार, यात्रा के समय यदि आपको मिडिल बर्थ मिलता है. तो आपको कई बार परेशानी हो सकती है. लेकिन लोअर बर्थ वाले यात्री अधिकतर देर रात तक बैठे रहते हैं. तो ऐसे में मिडिल बर्थ में यात्रा करने वाले लोगों को रेलवे के नियम की जानकारी का होना जरूरी है. रेलवे के नियम मिडिल बर्थ को लेकर अलग हैं. रेलवे के नियम के बारे में जानकारी न होने पर आप धोखा खाते हैं.

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से बाहर गिर जाए आपका मोबाइल, तो टेंशन लिए बिना तुरंत करें ये काम

मिडिल बर्थ के लिए सोने का नियम

ट्रेन के शुरू होते ही मिडिल बर्थ पर सोने वाले यात्री बार खोल लेते हैं. इससे लोअर बर्थ में यात्रा करने वाले लोगों को अधिक समस्या होती है.लेकिन भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, अगर आप मिडिल बर्थ में यात्रा कर रहे हैं. तो आप अपनी बर्थ पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ इनको है ट्रेन की विंडो सीट पर बैठने का अधिकार, जानें कैसे होता है सीटों का आवंटन

यानी कि रात 10 से पहले यदि कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलने से रोकना चाहे तो आप उसे रोक सकते हैं. ताकि दूसरे यात्री लोअर बर्थ पर बैठ सकें. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोअर बर्थ वाले यात्री देर रात तक जागते है और मिडिल बर्थ वालों को परेशानी होती है. ऐसे में आप 10 बजे अपनी सीट नियम के अनुसार उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, जनरल टिकट की सुविधा फिर से शुरू

रात 10 बजे के TTE नहीं करेगा टिकट चेकटिकट लेने आता है. लेकिन

आपकी यात्रा के समय TTE (Travel Ticket Examiner) आपसे टिकट लेने आता है. तो रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको परेशान नहीं कर सकता है. ट्रेन में सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टीटीई को टिकटों का वेरिफिकेशन करना आवश्यक है. ट्रेन में रात के समय सोने के बाद किसी भी यात्री को डिस्टर्ब नहीं नहीं किया जा सकता. यह गाइडलाइन भारतीय रेलवे बोर्ड की है.