पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों का कथित तौर पर नहाते हुए वीडियो बनाकर लीक करने का एक मामला सामने आया था. जब से ये मामला सामने आया है यूनिवर्सिटी के छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इस मामले में कई तरह की भ्रामक खबरें भी सामने आई है. चलिए आपको बताते हैं कि पीआरओ चांसलर ने और पुलिस ने क्या-क्या कहा.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले में पुलिस का बड़ा दावा- आरोपी छात्रा ने सिर्फ अपना VIDEO भेजा

पीआरओ चांसलर डॉ आर. एस. बावा ने बताया कि ‘सोशल मीडिया पर खबरें फैलाई जा रही है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है. मैं ये स्पष्ट करता हूं कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. इस समय सीयू का कोई बच्चा इस संदर्भ में किसी अस्पताल में नहीं है और न ही कोई सेहत की समस्या है.’

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: छात्राओं का अश्लील वीडियो वायरल, जानें एक-एक अपडेट

पीआरओ ने आगे कहा कि ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित लड़की ने अपनी कुछ वीडियो और फोटो अपने प्रेमी को भेजी है. इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी हमने पुलिस को मामला दिया है. हमने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. बच्चे और माता-पिता किसी भी अफवाह पर यकीन न करें.’

यह भी पढ़ें: यूपी: 10 DM समेत 14 IAS अधिकारीयों का हुआ तबादला, देखें नई तैनाती की लिस्ट

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2022