पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों का कथित तौर पर नहाते हुए वीडियो बनाकर लीक (Private video leaked) करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में कई तरह की भ्रामक खबरे भी सामने आ रही हैं. जैसे एक खबर आई कि वीडियो लीक होने को लेकर 8 लड़कियों ने आत्महत्या का प्रयास किया है. आइए जानते हैं इन सब मामलों पर पुलिस क्या कह रही है.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: छात्राओं का अश्लील वीडियो वायरल, जानें एक-एक अपडेट
आरोपी लड़की ने सिर्फ खुद की वीडियो भेजी: पुलिस
SSP मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा, “अब हम मामले में विस्तृत जांच कर रहे हैं. हमारे पास जो भी जानकारी और वीडियो है उसकी फोरेंसिक जांच करवा रहे हैं. हमने अभी तक जो जांच की है उसमें यह बात साफ आती है कि जो वीडियो है वो उसकी खुद की है, उसके अलावा किसी और की कोई वीडियो नहीं है.”
कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया: पुलिस
विवेक शील सोनी ने बताया, “इस मामले में कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाए गए हैं, ये बात सरासर गलत है. हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. हमारी तरफ से FIR दर्ज़ कर ली गई है, एक छात्रा को हमने गिरफ़्तार भी कर लिया है.”
यह भी पढ़ें: यूपी: 10 DM समेत 14 IAS अधिकारीयों का हुआ तबादला, देखें नई तैनाती की लिस्ट
आरोपियों को पकड़ा जा चुका है
SSP मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा, “कल शाम एक मामला सामने आया था कि एक लड़की ने वीडियो बनाया था. बाद में अफवाह फैली की और भी वीडियो बनाए गए हैं. इसके लिए यहां के कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया. मामले में FIR लिखी गई है. आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. यहां पर किसी की मृत्यु नहीं हुई है.”
यह भी पढ़ें: भारत के इस प्लांट में प्लास्टिक के कचरे से बन रहा ईंधन, जानें क्या है पूरा तरीका
किसे ने सुसाइड की कोशिश नहीं की: पुलिस
SSP सोनी ने बताया है कि कोई मौत या आत्महत्या के प्रयास की सूचना नहीं मिली है और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की. उन्होंने कहा, “एम्बुलेंस में ले जाई गई छात्रा को एंग्जायटी हो रही थी और हमारी टीम उसके संपर्क में है.”