उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने शनिवार (17 सितंबर) रात 10 जिलों के जिलाधिकारियों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 14 अधिकारियों का तबादला करते हुए नई तैनाती की है. 

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर को नए जिलाधिकारी (District Magistrate) मिले हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इस प्लांट में प्लास्टिक के कचरे से बन रहा ईंधन, जानें क्या है पूरा तरीका

बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी डिवीज़न का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है, गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का डीएम बनाया गया है.

हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश सिंह को बाराबंकी का नया डीएम बनाया गया है, जबकि संतकबीर नगर की डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

भदोही की डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल को आगरा जिले का डीएम बनाया गया है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया डीएम बनाया गया है. पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम, मिर्जापुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: PM Modi के बर्थडे पर 87 हजार से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी को भदोही का डीएम बनाया गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर डीएम का प्रभार मिला है.

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया है. इसके अलावा राहत आयुक्त और सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को भी आदेश के अनुसार आवास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आवास आयुक्त अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क ही क्यों? नामीबिया से आए चीतों को कहीं और क्यों नहीं बसाया

बीजेपी शासित यूपी के अलावा गुजरात में भी 20 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. गुजरात में जिन IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आर बी ब्रह्मभट्ट का नाम भी शामिल है.