उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक विजय कश्यप का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे. जहां उनका निधन हो गया. विजय कश्यप प्रदेश के पांचवें विधायक हैं जिनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है.

मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ेंः भारत ने दूसरे देशों को वैक्सीन क्यों दी? अदार पूनावाला ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह लोक हित के कार्यों के लिए समर्पित थे.

मोदी ने ट्वीट किया, “ भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!”

यह भी पढ़ेंः सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं? तो ये खबर आपके लिए है

अब तक कोरोना से उत्तर प्रदेश में पांच विधायकों की मौत हो गई है. उनमें लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, बरेली के नवाबगंज के विधायक केसर सिंह गंगवार, रायबरली की सलोन विधायक दल बहादुर कोरी का नाम शामिल है. अब मुजफ्फरनगर के चरथावल से विधायक विजय कश्यप पांचवें MLA हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई है.

यह भी पढ़ें: मर्डर केस में फरार ओलंपियन सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई