केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों के लिए कक्षा 10 के अंक सारणीबद्ध करने और उन्हें बोर्ड को जमा करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी है. कोविड-19 महामारी के चलते कई राज्यों में लगे लॉकडाउन और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. 

CBSE ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह अंकों को सारणीबद्ध करने की पूरी प्रक्रिया 11 जून तक पूरा कर लेगी और परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि CBSE ने इस महीने के प्रारंभ में 10वीं बोर्ड की रद्द की गई परीक्षा के संबंध में अंकों की गणना का फार्मूला पेश किया था. यह परीक्षा देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दी गई थी. इस फार्मूले के तहत प्रत्येक विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे और 80 अंकों की गणना वर्ष भर में कक्षा में विभिन्न परीक्षा या टेस्ट में छात्र को मिले अंकों के आधार पर होगी.

यह भी पढ़ें: मर्डर केस में फरार ओलंपियन सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई

गौरतलब है कि सीबीएसई ने 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय किया गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार हर गरीब को देगी मुफ्त राशन, कोरोना से मौत पर 50 हजार का मुवावजा