दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार और छह अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. सुशील कुमार ने गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर 17 मई को दिल्ली की रोहिणी अदालत में अग्रिम जमानत के लिए गुहार लगाई थी.

दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे सुशील कुमार के ऊपर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार हर गरीब को देगी मुफ्त राशन, कोरोना से मौत पर 50 हजार का मुवावजा

दरअसल, पिछले मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के सागर राणा और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें उसकी (सागर की) मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में कोरोना के 4,482 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.89 प्रतिशत हुई

पुलिस के मुताबिक इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही पकड़ चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना इलाज में अब नहीं होगी प्लाज़्मा थेरेपी, ICMR ने जारी किए निर्देश