उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. लोग अपनी जगह पक्की करने के लिए अपनी स्थान तलाश रहे हैं. ऐसे में बीजेपी को भी झटका लगा है. बीजेपी में विधायकों और नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है. एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, जिनको यहां टिकट मिलने की संभावना नहीं है वह जा सकते हैं. इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः कौन है पंखुड़ी पाठक? नोएडा सीट पर कांग्रेस ने खेला है बड़ा दांव

दलबदल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा, जिनको टिकट नहीं मिलने की संभावना है वे जा सकते हैं। UP की राजनीति में ऐसा होता है. जिनको टिकट नहीं मिलने वाले हैं, वे इधर-उधर जाते हैं. हमारे पास ज़्यादा विधायक है तो हम कुछ विधायकों के टिकट काटेंगे उनको पहले सूचना मिल जाती है तो वे दूसरे दलों में जाएंगे ही.

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे ताकतवर राजनीतिक दल है, लिहाजा दल बदलू विधायकों और नेताओं से बीजेपी को कोई असर नहीं होगा. कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि इस बार के उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी फिर 325 सीटें लेकर आएगी.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव: कांग्रेस के 125 प्रत्याशी घोषित, 50 महिलाओं को मिला टिकट, पूरी लिस्ट देखें

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश (UP) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका देते हुए ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. चौहान पिछले दो दिनों में पार्टी छोड़ने वाले छठे नेता हैं.

बीजेपी के एक अन्य विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को पार्टी छोड़ी और सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ेंः UP Election: पिछले 48 घंटे में योगी आदित्यनाथ को लग चुकी है 6 विधायकों की चपत