कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 2017 उन्नाव रेप केस की पीड़िता की मां आशा सिंह का भी नाम है. कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची में 50 प्रतिशत महिलाए हैं. साथ ही इस लिस्ट में शाहजहांपुर से एक नाम आशा वर्कर पूनम पांडे का भी नाम है. 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूची जारी करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करने जा रही है, 125 प्रत्याशियों की सूची है जिसमें से 50 महिलाएं हैं. हमने प्रयास किया है कि संघर्षशील और पूरे प्रदेश में नई राजनीति की पहल करने वाले प्रत्याशी हों.”

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को बनाया प्रत्याशी, मामले में BJP MLA को हुई थी सजा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा, “इस सूची में 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 प्रतिशत युवा हैं. महिलाओं में कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, कुछ संघर्षशील महिलाएं, ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अत्याचार देखा और उसके खिलाफ लड़ा, कुछ समाजसेविकाएं हैं.”

प्रत्याशियों की पूरी सूची देखें

उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट मिलने की घोषणा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “हमारी उन्नाव की प्रत्याशी गैंगरेप पीड़िता की माता आशा सिंह जी हैं। वे चुनाव लड़ना चाहती हैं। हमने उन्हें मौका दिया है, जिस सत्ता के जरिये उनके पति की हत्या हुई, बेटी का बलात्कार हुआ, एक्सीडेंट कराया, वही सत्ता अपने हाथों में लें.”

चुनाव के बाद भी यूपी में रहूंगी: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा, “मैंने जो प्रयास शुरू किए हैं वह जारी रखूंगी, मैं चुनाव के बाद भी यूपी में ही रहूंगी. अगर हमारी पार्टी कहती है कि हमारी भूमिका ​कहीं और भी होनी चाहिए तो मैं वह भी करूंगी. पार्टी को मजबूत करने का हमारा प्रयास जारी रहेगा.” 

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 403 विधायकों के चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

यह भी पढ़ें: UP Elections: घोर संकट में कांग्रेस, इमरान मसूद के बाद MLA मसूद अख्तर भी हुए पराए, सपा में गए