उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव साल 2022 में
होने हैं. अगर वर्तमान समय की बाद करें तो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के
नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी ने साल 2017 में हुए
विधानसभा के चुनावों में कुल 403 सीटों में से 312 सीटें जीती थीं. जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 54 सीटें और
बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटें प्राप्त हुईं थीं. साल 2017 में उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के लिए 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में चुनाव हुए
थे.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत

आइए बात करते हैं आगरा
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट संख्या नम्बर 97 यानी खेरागढ़ विधानसभा
क्षेत्र की.

बीते चुनावों के नतीजे

साल 2012 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो खेरागढ़ की इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने जीत का
झंडा लहराया था. इस सीट से बसपा के प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाह को 7 हजार वोटों से
जीत प्राप्त हुई थी. उन्हें कुल 69533 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नम्बर पर समाजवादी (सपा)
की रानी पक्षलिका सिंह रही थीं. उन्हें खेरागढ़ की जनता से कुल 62427 वोट मिले थे.

जबकी साल 2017 के
विधानसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी ने कमल खिलाया था. खेरागढ़ सीट
से बीजेपी के महेश कुमार गोयल को करीब 32 हजार वोटों से जीत प्राप्त हुई थी. उन्हें कुल 93510 वोट मिले थे. वही बसपा के भगवान सिंह कुशवाहा, 61511 वोटों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे थे.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा

क्या कहते है जातिगत
समीकरण  

साल 2017 के आकड़ों के
अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 14 हजार मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 66 हजार 576
मतदाता पुरुष हैं तो 1 लाख 44 हजार 419 मतदाता महिलाएं हैं. वहीं अगर जातिगत
समीकरणों की बाद करें तो यहां सबसे अधिक संख्या में ठाकुर 75 हजार, ब्राह्मण 65
हजार, जाट और जाटव 20-20 हजार और मुस्लिम 10 हजार हैं.  

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर कौन बांटेगा जीत के लड्डू, देखें समीकरण