उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दूसरे चरण के लिए शनिवार की शाम से चुनाव प्रचार थम गया है. 14 फरवरी को राज्य की 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है. इस चरण के चुनाव में योगी आदित्यनाथ,अखिलेश यादव,प्रियंका गांधी समेत अन्य दलों के नेताओं की परीक्षा होगी.

चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेताओं ने कल यानि शुक्रवार को ताबड़तोड़ जनसभाएं की.

इस दौरान नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कासगंज के पटियाली में, अमित शाह बरेली में, सीएम योगी ने कासगंज, बदायूं में जनसभाएं कीं.

यह भी पढ़ें: UP Election: बीजेपी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट

14 फरवर को मुरादाबाद,संभल, सहारनपुर,शाहजहांपुर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, बिजनौर और बदायूं जिले की जिले की 55 सीटों पर चुनाव होगा. इस चुनाव में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला होगा, उनमें योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख प्रमुख हैं.

पिछले चुनाव में इस सीट पर हुई थी सबसे अधिक वोटिंग

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में सबसे अधिक 77.53 प्रतिशत मतदान नकुड़ विधानसभा सीट पर हुआ था. इसे पहले के विधानसभा चुनाव में यानि वर्ष 2012 में इसी सीट पर 77.18 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के कार्यालय में नोट बांटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा और कोरोना से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करायी गयी हैं. बता दें कि मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी.

यूपी में सात चरणों में चुनाव होना है जिसमे से की एक चरण के चुनाव हो गए है बाकि सोमवार को दूसरे चरण का मतदान है.इसके बाद 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को कराया जाएगा. जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें: UP Election: स्वार सीट से अब्दुल्ला आजम खान कर रहे है जीत का दावा, जानिए HC ने क्यों रद्द की थी विधायकी