उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bjp) ने शनिवार को 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम में से सिर्फ एक महिला शामिल है. बीजेपी ने कालीचरण राजभर को जहूराबाद सीट से टिकट दिया है. इनको चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के खिलाफ मैदान में उतारा है.

मुगलसराय से रमेश जायसवाल,ओबरा से संजीव गोंड, घोरावल से अनिल मौर्य, मुहम्मदाबाद-गोहना सीट से पूनम सरोज,चकिया से कैलाश खऱवार, मऊ से अशोक सिंह, जहूराबाद से कालीचरण राजभर,और मछलीशहर से मिहिलाल गौतम को चुने मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: UP Election: स्वार सीट से अब्दुल्ला आजम खान कर रहे है जीत का दावा, जानिए HC ने क्यों रद्द की थी विधायकी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में 62.08 प्रतिशत मतदान किया गया है. 10 फरवरी को यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन 58 सीटों पर कुल 623 उम्मीदवार मैदान में थे.

पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई थीं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर. 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात रहीं. इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई थीं.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर राकेश टिकैत ने ये क्या बोल दिया, BJP नहीं सुन पाएगी

यूपी में सात चरणों में चुनाव होना है जिसमे से की एक चरण के चुनाव हो गए है बाकि सोमवार को दूसरे चरण का मतदान है.इसके बाद 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को कराया जाएगा. जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद: ओवैसी ने PAK को लताड़ा, बोले- ये हमारे घर का मामला, टांग मत अड़ाओ, जख़्मी हो जाओगे