साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावों से जुड़ी तैयारियों में जुट गए हैं. विपक्षी पार्टी मंथन में लग गई हैं कि किन मुद्दों पर सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरना चाहिए, जिससे वह सत्ता में वापसी कर सकें. बीते विधानसभा के चुनावों में बीजेपी को भारी बहुमत के साथ विजय प्राप्त हुई थी. मोदी लहर की मदद से बीजेपी, बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही चुनावों लड़ी थी. जीतने के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुना गया था. 

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: कौन विधानसभा सीट पर किस पार्टी की होगी जीत, देखें चुनावी समीकरण

अब बात करते है अलीगढ़ जिले में आने वाली 7 विधानसभा सीटों में से एक अतरौली विधानसभा सीट की. जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक अतरौली है इस सीट से जीतने के बाद कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने कुल दस बार विधानसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, इसके साथ ही दो बार उनकी  बहु (बेटे की पत्नी) ने  यह सीट अपने नाम की वहीं कल्याण सिंह का नाती ही वर्तमान समय में एस सीट पर विधायक है. 

पिछले चुनाव में किसकी हुई थी जीत 

साल 2017 के इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर यूपी के  पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह 50967 मतों से विजयी हुए. उन्हें कुल 115397 वोट मिले थे. यहां दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के वीरेश यादव रहे. उन्हें कुल 64430 वोट प्राप्त हुए थे. 

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: जसवंतनगर विधानसभा सीट पर सपा को हराना नहीं है आसान

वहीं अगर साल 2012 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर सपा को वीरेंद्र यादव को जीत हासिल हुई थी. उन्हें कुल 54785 वोट प्राप्त हुए थे. 

इस सीट के मतदाता 

साल 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 85 हजार 594 मतदाता है जिनमें से 2 लाख 5 हजार 689 मतदाता पुरुष वहीं 1 लाख 80 हजार 498 मतदाता महिलाएं है. 

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: जेवर विधानसभा सीट, जहां मुस्लिम और गुर्जर तय करते है जीत