उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस वजह से सभी चुनावी पार्टी हरकत में आ गई हैं और AIMIM के प्रमुख असउद्दीन औवैसी ने भी अपनी बात कही है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में 100 उम्मीदवार मैदान में उतचारेगी और उनकी किसी दूसरी पार्टी के साथ अभी गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है और आगे जो होगा उससे अपडेट कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पूरी की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग, आलिया भट्ट ने बताई संघर्ष की कहानी

जैसा कि आप जानते हैं कि इससे पहले खबर थी कि मायावती की पार्टी BSP और असदुद्दीन की पार्टी में यूपी चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है. हालांकि मायावती ने इस बात से इंकार कर दिया था.  मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह खबर पूरी तरह गलत है भ्रम को फैलाने वाली है. मैं किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही हूं.

मायावती ने आगे कहा कि वैसे इस संबंध में पार्टी ने फिर से स्पष्ट किया है कि पंजाब को छोड़कर यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में बहुजन समाजपार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी

यह भी पढ़ें- यामी गौतम की बहन ने शेयर की अनसीन तस्वीर, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन