बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) शुरू हो चुका है और पहले दिन 16 प्रतिभागियों ने घर में एंट्री ली. इन्हीं में से एक हैं अर्चना गौतम. वह विधायकी का चुनाव लड़ चुकी हैं और पेशे से बिकिनी मॉडल रही हैं. आइए जानें हैं कि आखिरी अर्चना गौतम ने कब, कहां और किस विधानसभा सीट से चुनाव (Archana Gautam election) लड़ा था और उन्हें कितने वोट मिले थे.  

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 House बन गया है ‘सर्कस’, VIDEO में देखें बिग बॉस क्या कहते हैं

28 वर्षीय अर्चना गौतम (Archana Gautam age) को कांग्रेस ने 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हस्तिनापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और अर्चना को हार का मुंह देखना पड़ा. अर्चना गौतम का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक, सपा के योगेश वर्मा और बसपा के संजीव कुमार से था. हस्तिनापुर में भाजपा के विधायक दिनेश खटीक ने जीत हासिल की थी.

बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम को केवल 1519 वोट ही हाथ लगे थे. यानी वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी थीं. बीजेपी के दिनेश खटीक को 1.87 लाख वोट मिले. वहीं, बीजेपी को टक्कर देने वाले सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को 1.27 लाख वोट मिले.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shiv Thakare? बिग बॉस मराठी के विनर

बता दें कि अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्होंने IIMT से पत्रकारिता की पढाई की है. इसके बाद उन्होंने टीवी-प्रिंट विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ग्रैंड मस्ती, हसीना पारकर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में काम किया है. इनके अलावा अर्चना तेलुगू और तमिल की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

अर्चना गौतम ने साल 2018 में मिस बिकिनी गर्ल इंडिया का अवॉर्ड जीता था. इसी वजह से वह बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर हो गई.

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट (Bigg Boss 16 contestants list 2022)

1. डॉ सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma)

2. सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer)

3. अर्चना गौतम (Archana Gautam)

4. गौतम विग (Gautam Vig)

5. शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

6. एमसी स्टैन (MC Stan)

7. निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

8.टीना दत्ता (Tina Dutta)

9. श्रीजिता डे (Sreejita De)

10.प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)

11. Abdu Rozik

12. शिव ठाकरे (Shiv Thakrey)

13. साजिद खान (Sajid Khan)

14. मान्या सिंह (Manya Singh)

15. गोरी नागौरी (Goro Nagauri)

16. अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में 16 साल बाद बदले जाएंगे ये नियम, देखे डिटेल्स

बिग बॉस पिछले 14 सालों से छोटे पर्दे की शान बना हुआ है और इस बार का बिग बॉस काफी अलग बनाने के लिए मेकर्स ने मेहनत की है. बिग बॉस 16 हर बार से बहुत ज्यादा अलग होने वाला है और ये आपको आने वाले समय में पता चल जाएगा.