सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर बिग बॉस (Bigg Boss) का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. 2010 में, सलमान खान ने पहली बार बिग बॉस होस्ट किया. सलमान सीजन चार से लगातार बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. एक अंग्रेजी शो ‘बिग ब्रदर’ (Bigg Brother) से प्रेरित, बिग बॉस के पहले होस्ट अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) थे. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अरशद वारसी के बाद बिग बॉस सीजन की दूसरी होस्ट बनीं. अभिनय की दुनिया के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बिग बॉस को होस्ट कर चुके हैं, उन्होंने सीजन 3 को होस्ट किया था.

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिलती है. इस वजह से ये शो कई बार विवादों में भी रहा है. बिग बॉस में इस बार कुल 13 कंटेस्टेंट शामिल हो रहे हैं. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि शो में काफी कुछ नए तरीके से देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि बिग बॉस सीजन-16 शुरू होने से पहले ही इतनी सुर्खियां क्यों बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: Big Boss 16: कैसे होगा सलमान भाई का लुक, जानें उनके ब्लैक सूट के पीछे का राज

वीकेंड का वार

बिग बॉस का सबसे खास एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ को माना जाता है. ये वो दिन होता है जब एपिसोड में सलमान खान की एंट्री होती है और सभी लोगों की हरकतों को देखकर पूरे हफ्ते क्लास लेते हैं. कभी- कभी तो सलमान कंटेस्टेंट्स से मिलने घर के अंदर चले जाते हैं.

पिछले 12 सालों में हम सभी शनिवार-रविवार को ‘वीकेंड का वार’ देखते आ रहें हैं , लेकिन इस बार यह एपिसोड शुक्रवार-शनिवार को रात 9.30 बजे प्रसारित होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के कुछ पॉपुलर सितारे जो अब हमारे बीच नहीं, देखें लिस्ट

इस बार नहीं होगा कोई नियम

बिग बॉस सीजन में हर बार कुछ न कुछ नए नियम बनाए जाते हैं जिनका सभी कंटेस्टेंट्स को पालन करना होता है. लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी इन नियमों को आसानी से तोड़ते नजर आ जाते हैं. जिसके लिए उन्हें सजा मिलती है. लेकिन इस बार बिग बॉस ने नियमों को लेकर कुछ और ही निर्णय लिया गया है. बीबीसी के अनुसार सलमान ने कहा था, ‘नया नियम यह है कि इस बार कोई नियम नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस चाहते हैं…’ किसकी है ये दमदार आवाज? हर सीजन की लेते हैं इतनी फीस

इस बार बिग बॉस भी खेलेंगे गेम

हाल ही में एक प्रोमो आया था जिसमें कहा गया था कि ‘खेल बदल जाएगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेंगे’. दर्शकों के बीच बिग बॉस की आवाज को लेकर काफी उत्सुकता है. पिछले 15 साल से वो सिर्फ बिग बॉस की आवाज सुनते आ रहे हैं, लेकिन आज तक देखने का मौका नहीं मिला. 15 साल तक बिग बॉस ने सबका खेल देखा. लेकिन इस बार बिग बॉस का खेल देखने को मिलेगा.

शो के प्रोमो में कुछ पंक्तियां हैं, ”सुबह होगी लेकिन आसमान में चांद दिखेगा. हवा में गुरुत्वाकर्षण उड़ेगा. घोड़ा भी सीधा दौड़ेगा. परछाई भी साथ छोड़ देगी, खेलेगी.’ यह खेल है. क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब इस दिन नहीं आएगा वीकेंड का वार, भाईजान के फैंस जान लें नया बदलाव

बिग बॉस के घर में होंगे चार कमरे

जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उमंग कुमार पिछले कई सालों से बिग बॉस का घर डिजाइन कर रहे हैं. हर बार बिग बॉस का घर किसी न किसी नए थीम के साथ तैयार किया जाता है. इस बार बिग बॉस के घर की थीम ‘सर्कस’ है.

पहले जहां बिग बॉस में सिर्फ दो कमरे हुआ करते थे, इस बार चार कमरे होंगे और इन सभी कमरों का नाम भी रखा गया है. ये हैं ‘फायर रूम’, ‘ब्लैक एंड व्हाइट रूम’, ‘कार्ड्स रूम’ और ‘विंटेज रूम’.