बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) उन आठ सांसदों में शामिल हैं जिन्होंने अलग-अलग कारणों के चलते सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट नहीं डाला. 

PTI ने करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि वोट नहीं डालने वाले आठ सांसदों में से दो बीजेपी के और एक-एक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा, शिवसेना, AIMIM और DMK से हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के चुनाव में जम कर हुई क्रॉस वोटिंग, 21 जुलाई को आएंगे नतीजे

सूत्रों ने बताया कि सनी देओल इलाज के लिए विदेश में हैं, जबकि बीजेपी सांसद संजय धोत्रे ICU में हैं.  शिवसेना के गजानन कीर्तिकर ने भी अपना वोट नहीं डाला क्योंकि वह अस्पताल में थे. जेल में बंद बसपा नेता अतुल सिंह वोट नहीं डाल सके.

सूत्रों ने बताया कि AIMIM नेता इम्तियाज जलील, कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक, सपा के शफीकुर रहमान बर्क और द्रमुक के टीआर परिवेंद्र उन आठ लोगों में शामिल हैं जो मतदान के लिए नहीं पहुंचे.

कोविड -19 से संक्रमित केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए PPE सूट में आईं. जबकि उनके कैबिनेट सहयोगी आरके सिंह ने भी मतदान के दौरान PPE किट का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर Bhupinder Singh का निधन, म्यूजिक इंटस्ट्री में शोक

इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मनमोहन सिंह और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व्हीलचेयर पर वोट डालने आए.

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त कुमार नाइक (BJP) वोट डालने के लिए अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ व्हीलचेयर पर पहुंचे. उन्हें कोविड की जटिलताओं के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma गिरफ्तारी रोकने के लिए लगा रही है सुप्रीम कोर्ट से गुहार

भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए आज मतदान पूरे कर लिए गए है.  राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ, हालांकि मतगणना 21 जुलाई को होने है लेकिन द्रौपदी मुर्मू की दावेदारी अभी से ही मानी जा रही है. देश के कई राज्यों से क्रॉस वोटिंग की भी खबरें सामने आई हैं.