उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बाबुरी गांव के पास गुरुवार को एक बस और रेत से लदे ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए. बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. 

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि 70 यात्रियों को लेकर बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी, तभी बस चालक के आवारा गाय को बस के नीचे आने से बचाने की कोशिश में ये दुर्घटना घटी. 

घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 22,431 नए मामले, इसमें से आधे से ज्यादा केस केरल के

आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन से घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने को कहा है.

बाराबंकी सड़क हादसे में हुई मौतों पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा, “पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

यह भी पढ़ें: भीषण भूकंप के झटकों से कांप गया पाकिस्तान, 20 की मौत, कम से कम 300 घायल