भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए, 24,602 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,44,198 हो गई है. 

अकेले केरल राज्य की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,616 नए मामले सामने आए हैं और 134 मौतें हुई हैं. 

नए मामले आने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,38,94,312 गई है. अब तक कोरोना से उभर चुके कुल मामलों की संख्या 3,32,00,258 है और कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,49,856 है. अब तक देश में कोरोना की कुल 92,63,68,608 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 6 अक्टूबर को कोरोना वायरस के 14,31,819 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 57,86,57,484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: हल्दी वाला दूध बेहद फायदेमंद, लेकिन इन लोगों के लिए बन सकता है जहर, ध्यान रखें

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को लांघा. 

यह भी पढ़ें: Green Tea : ग्रीन टी के अनगिनत फायदे लेकिन क्या आप पीने का सही तरीका और समय जानते हैं?