पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार तड़के आए 5.9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 20 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

PTI ने जियो न्यूज के हवाले से बताया कि आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरनाई के पास 15 किमी की गहराई पर स्थित था. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा कि मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी मामले में स्वतः संज्ञान लिया, CJI की बेंच आज करेगी सुनवाई

भूकंप ने बलूचिस्तान में क्वेटा, सिबी, हरनई, पिशिन, किला सैफुल्ला, चमन, जियारत और झोब को प्रभावित किया है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें क्वेटा शहर के लोग भूकंप के बाद सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

अलग-अलग इलाकों में देर तक झटके महसूस किए जाते रहे. सबसे पहले झटके सुबह 3:20 बजे महसूस किए गए, जिसके बाद घबराए हुए नागरिक पवित्र कुरान की आयतें पढ़ते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए. सभी अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा के साथ राहत और बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC की इस नई सुविधा के बारे में जानिए, जो तुरंत दिलाएगी कंफर्म टिकट

हरनई के उपायुक्त सोहेल अनवर हाशमी के मुताबिक, कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हरनई में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कई लोग मलबे के नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि इलाके की बिजली काट दी गई है.

बचाव सूत्रों के मुताबिक, हरनई में 70 से ज्यादा घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.

यह भी पढ़ें: घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी, यहां देखें अपने शहर के नए एलपीजी रेट