जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को आज (5 जून) गाजियाबाद में छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया. न्यूज चैनल एंकर रोहित को राहुल गांधी का एक भ्रामक वीडियो चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में चैनल ने बाद में लाइव प्रसारण के दौरान माफ़ी मांगी थी. टीवी एंकर को छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार करती उससे पहले उन्हें यूपी पुलिस ने एक अन्य मामले में हिरासत में ले लिया. 

दो राज्यों की पुलिस, एक बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश से और दूसरी कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ से गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन के घर उन्हें हिरासत लेने पहुंची.

एंकर ने दावा किया कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ की पुलिस पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करने के उचित कानून का पालन नहीं कर रही थी. जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने एक ट्वीट किया और पोस्ट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य की पुलिस को टैग किया, “बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है.”

नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए PTI को बताया, “जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को मंगलवार सुबह नोएडा सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन की एक टीम ने पूछताछ के लिए अपने ही चैनल की शिकायत पर आईपीसी 505 के तहत दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनके घर से हिरासत में लिया.”

यह भी पढ़ें: दुनिया के बेहद छोटे देश, कहीं रहते हैं सिर्फ 30, तो कहीं तानाशाह का शासन

रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने PTI को बताया कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की शिकायत के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रविवार को रंजन और जी न्यूज के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के 500 साल के इतिहास पर बनेगी फिल्म, इसके बारे में सबकुछ जानें

कुछ दिन पहले रोहित रंजन ने अपने शो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप को उदयपुर के संदर्भ में ग़लत तरीके से ऑन एयर कर दिया था. इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई और फिर रोहित रंजन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की गई.