राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष और बलिदान को अब पर्दे पर दिखाया जाएगा. जी हां, राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए पर्दे पर दिखाने की तैयारी की जा रही है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में 1528 से लेकर राम मंदिर निर्माण की हर एक कड़ी को पेश किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का उद्देश्य राम मंदिर आंदोलन के पिछले 500 सालों के संघर्ष को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है. 

यह भी पढ़ें: ‘कुछ-कुछ होता है’ कि अंजलि का बदल गया लुक, फोटोज देख फैंस हुए हैरान

राम मंदिर पर बनाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री

इस डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर भूमि पूजन का दृश्य भी दिखाया जाएगा. फिल्म को लेकर हर बारीकी पर ध्यान दिया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मार्गदर्शन में इसको लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: फैशन में किसी हीरोइन से कम नहीं पीवी सिंधु, ये 5 तस्वीरें दे रही हैं गवाही

प्रसार भारती ने इस डॉक्यूमेंट्री पर काम भी शुरू कर दिया है. राम मंदिर संघर्ष और आंदोलन से लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद मंदिर निर्माण तक की एक-एक कड़ी को इस डॉक्यूमेंट्री में पिरोया जाएगा. इस तरह राम मंदिर को लेकर हुए संघर्ष और बलिदान की गाथा भावी पीढ़ी तक पहुंचाने की तैयारी है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में एंट्री ले सकते हैं ये 17 सेलिब्रिटीज, किसे मिला बड़ा ऑफर?

क्या होगा फिल्म में खास?

डॉक्यूमेंट्री फिल्म एक तरह से राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष और उसके निर्माण की पूरी कहानी पर बेस्ड होगी. इसमें 1528 से लेकर राम मंदिर निर्माण तक की पूरी कहानी बताई और समझाई जाएगी.

फिल्म में राम मंदिर के लिए बलिदानियों की गाथा के साथ-साथ, कब-कब संघर्ष और आंदोलन हुए यह सब कुछ भी आपको देखने को मिलेगा. डॉक्यूमेंट्री फिल्म में मंदिर निर्माण से जुड़े हर पहलू देखने को मिलेंगे. इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट निर्माण के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी करा रहा है.