Ram Navami Shayari 2023: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) अयोध्या में श्रीराम (Shree Ram) का रूप में अवतरित हुए थे. श्रीराम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ और मां कौशल्या की कोख से हुआ था. ऐसा माना जाता है कि श्रीराम एक आदर्शवादी पुरुष थे जो मर्यादा में रहकर हर काम करते थे इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता था. उन्होंने मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का अवतार सीता से विवाह किया था और उनके जीवन पर आधारित ग्रंथ रामायण है जिसे वालमिकी जी ने लिखा था. रामायण (Holly Book Ramayana) हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ माना जाता है और इसका पाठ भक्त समय समय पर करते हैं. इस साल 30 मार्च को राम नवमी पड़ रही है, श्रीराम जन्मदिवस को राम नवमी कहते हैं. राम नवमी की शायरियां अपने दोस्तों को भेजें.

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023: किस तारीख को पड़ेगी राम नवमी? जानें पूजा करने का सही समय और महत्व

राम नवमी पर दोस्तों को भेजें ये बेहतरीन शायरियां (Ram Navami Shayari 2023)

1. अयोध्या जिनका धाम है, राम है जिनका नाम
मर्यादा पुरुषत्तम हैं वो राम, उनका हमारा प्रणाम
जय श्री राम, जय श्री राम

2. राम नाम का जाप करो, पाप करने से दूर रहो
राम को तुम पा लोगे, बस बुरी नीतियों से दूर रहो
जय सीताराम, जय श्री राम

3. क्रोध को जिसने है जीता, जिनकी भार्या हैं सीता
उन भगवान राम को है हमारा प्रणाम
जय श्री सीताराम

4. निकली है सज-धज के श्रीराम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी, सदा हितकारी

5. मन राम का मंदिर है, जहां उन्हें विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा, राम को बस थामे रखना

Ram Navami Shayari 2023
राम नवमी पर राम जन्मोत्सव मनाया जाता है. (फोटो साभार: Unsplash)

6. श्री रामचन्द्र कृपालु भज, मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम

7. अयोध्या के वासी राम, पघुकुल के कहलाए राम
पुरुषों में उत्तम हैं श्रीराम, सदा जपते रहो जय श्री राम

8. श्रीराम की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है श्रीराम के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

9. जो श्रीराम का महत्व ना जाने
वो अज्ञानी और अभागा है
जिसके दिल में श्रीराम बसे हों,
वो सुखद जीवन बिताता है

10. शांति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्रीराम को धरती पर आना होगा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023 Upay: राम नवमी पर कर लें इस मंत्र का जाप, फिर होगी धन की वर्षा!