Ram Navami 2023: चैत्र नवरात्रि की नवमी पर महानवमी मनाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन भगवान राम अयोध्या में जन्में थे. नवरात्रि की महानवमी के दिन ही राम नवमी यानी राम जन्मोत्सव मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीराम भगवान विष्णु के अवतार थे जिनका जन्म अयोध्या के राजा दशरथ और उनकी रानी कौशल्या से हुआ था. भगवान राम ने लंका के राजा रावण का वध किया था और मान्यता है कि उनका जन्म इसी वजह से धरती पर हुआ था. इस साल राम नवमी कब पड़ रही है, पूजा विधि क्या है और इसकी महत्वता क्या है चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Mahashtami 2023: इस महाष्टमी पर बन रहा है कई सालों बाद गजब का संयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत!

किस तारीख को पड़ेगी राम नवमी? (Ram Navami 2023)

चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. अयोध्या में इस दिन का महा उत्सव मनाते हैं और साध ही देशभर में इसका उत्सव मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, राम नवमी का शुभ मुहूर्त 30 मार्च की सुबह 10 बजकर 59 मिनट से 31 मार्च की सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक है. इस योग में राम नवमी के दिन भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से आपको विपत्तियों से छुटकारा मिलेगा. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम का जन्म शुक्ल पक्ष की नवमी को दिन में 12 बजे हुआ था. इस वजह से इस दिन की पूजा, हवन और आरती बहुत महत्व रखती है.

राम नवमी की पूजा विधि (Ram Navami Puja Vidhi)

30 मार्च को शुभ मुहूर्त में ही भगवान राम की पूजा करना सफल फल देगा. राम नवमी के दिन भगवान राम की प्रतिमा का शुभ मुहूर्त के समय केसरयुक्त दूध से अभिषेक कराएं. इसके बाद श्रीराम चरित मानस (Ramcharitmanas) का पाठ करें. अगर आप इसे समय से पूरा ना कर पाएं तो सुंदरकांड का पाठ ही कर लें. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है और धन-वैभव भी बढ़ता है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल रखकर उसके सामने रामरक्षा मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्री नम’ का कम से कम 108 बार जाप करें. इस जल को घर के हर कोने में छड़कें और ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष भी समाप्त होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Upay: अष्टमी, नवमी से पहले कर लें ‘लक्ष्मी साधना’, खत्म होगी आर्थिक तंगी!