Chaitra Navratri 2023 Upay: चैत्र नवरात्रि में लोग कई तरह के उपाय या टोटके करते हैं जो कभी कभी सफल भी हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से मां भवान की विशेष कृपा मिलती है. नवरात्रि में किया गया एक टोटका बहुत असरदार होता है. इन टोटकों से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और आपको आर्थिक तंगी नहीं होने देती हैं. मां लक्ष्मी को धन की देवी कहते हैं और आर्थिक समस्याओं से जूझने वालों को नवरात्रि पर ‘लक्ष्मी साधना’ जरूर करना चाहिए. चलिए आपको इस उपाय के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Day 6: शादी ना होने से परेशान हैं? तो इस विधि से करें मां कात्यायनी की पूजा

अष्टमी, नवमी से पहले कर लें ‘लक्ष्मी साधना’ (Chaitra Navratri 2023 Upay)

धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से वो प्रसन्न हो जाती हैं. चैत्र नवरात्रि पर लक्ष्मी साधना करने से मां जल्दी प्रसन्न होती हैं और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है.

1. नवरात्रि के दिनों में लक्ष्मी को लाल वस्त्र पहनाएं और उनक सामने शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं. उन्हें लाल पुष्प ही अर्पित करें जिससे उनकी विशेष कृपा होगी.

2. विष्णु भगवान की पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है क्योंकि वो उनके स्वामी हैं. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की साथ में पूजा करना फलदाई होता है.

3. लक्ष्मी साधना के लिए नवरात्रि के दिनों में जब गुरुवार पड़े तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की साथ में पूजा करें, चालिसा पढ़ें, मंत्रों का जाप करें और उनका प्रिय भोग लगाएं जिससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

Chaitra Navratri 2023 Upay
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से धन आता है. (फोटो साभार: Unsplash)

4. नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करना चाहिए. अगर आप किसी वजह से नहीं पाते हैं तो कम से कम कवच और कीलक पाठ जरूर करें.

5. एक तांबे के सिक्के और तांबे की वस्तु को मां लक्ष्मी के समक्ष अर्पित कर दें. माता रानी की पूजा के बाद ये सिक्का अपने पर्स में रख लें या गले में धारण भी कर सकते हैं, इससे मां की कृपा बरसेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)