Sita Navami 2023 Upay:  सनातन धर्म में श्रीराम और माता सीता की विशेष पूजा बताई गई है. इस दिन को महत्वपूर्ण माना गया है उनकी विशेष पूजा के दौरान कई उपाय भी बताए गए हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन सीता नवमी का पर्व मनाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन माता सीता और प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा करने से आपके जीवन में बहुत प्राप्त होता है. इस दिन की गई पूजा से ना सिर्फ समस्याएं दूर होती हैं बल्कि धनलक्ष्मी का ठहराव भी आपके घर होता है. इसलिए इस दिन माता सीता की विशेष पूजा प्रभु श्रीराम के साथ जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन कर लें ये 5 अचूक उपाय, सोने की तरह चमकेगा भाग्य!

सीता नवमी पर करें ये खास उपाय (Sita Navami 2023 Upay)

मान्यताओं के अनुसार, सीता नवमी के दिन माता सीता की भगवान राम के साथ पूजा विधिवत की जाए तो आपके जीवन की तमाम परेशानियां दूर हो सकती हैं. वहीं इसी दिन भगवान राम पवन पुत्र हनुमान और माता सीता के चरणों मे सुबह, दोपहर और शाम सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ मिल सकता है और जीवन की मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. इसके अलावा क्या-क्या उपाय करने चाहिए चलिए बताते हैं.

बाधाओं से मुक्ति: अगर आपके हर काम में बाधा आ रही है तो सीता नवमी के दिन राम स्तुति का पाठ करें. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभकारी होता है. इसके अलावा अगर आप अपने घर में रामायण का पाठ बैठवा देते हैं तो ये सोने पर सुहागा हो सकता है. मां सीता को पुत्र के रूप में हनुमान जी और पति श्रीराम अतिप्रिय हैं तो उनकी कृपा जीवन में जरूर होगी.

धन समृद्धि: अगर आपके जीवन में धन की कमी है या ठहराव नहीं हो पा रहा है तो सीता नवमी के दिन उन्हें पीले वस्त्र अर्पित करें. भगवान श्री राम के नाम का केसरिया ध्वज अपने घर पर लगाएं. श्रीराम और माता सीता इससे प्रसन्न होते हैं और साथ ही ध्वजा मां लक्ष्मी को भी अर्पित करें क्योंकि माता सीता मां लक्ष्मी का ही स्वरूप हैं. इससे आपके घर में धन का ठहराव होने लगेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल और गाड़ी पंजीकरण की पूरी जानकारी