त्रिपुरा (Tripura) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की एक सीट के लिए 22 सितंबर 2022 को उपचुनाव हुआ. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव मैदान में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) को उतारा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर माणिक साहा के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई थी. डॉक्टर माणिक साहा को बिप्लब देब के स्थान पर त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: अब तक कौन-कौन बना कांग्रेस का अध्यक्ष? 41 साल गांधी परिवार का रहा राज, देखें पूरी लिस्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को 58 वोट में से 43 वोट प्राप्त हुए हैं और उन्होंने राज्यसभा सीट का उपचुनाव चुनाव बड़े आराम से जीत लिया है. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव जीतने के बाद ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे राज्यसभा सांसद के रूप में चुनने के लिए त्रिपुरा के भाजपा और आईपीएफटी विधायकों का आभार.’

यह भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गए हैं?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से एक लेटर जारी कर इस बात की घोषणा की गई थी कि त्रिपुरा में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए बिप्लब कुमार देब चुनाव मैदान में उतरेंगे.