कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव; कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस का अध्यक्ष (Congress President) बनना नहीं चाहते हैं और वह इसके चुनाव में नहीं खड़े होंगे. राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान केरल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह अपने निर्णय पर बने हुए हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वह ये भी कह चुके हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कोई गैर गांधी हो. हालांकि, राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की मांग बीच-बीच में उठती रहती है. 

यह भी पढ़ें: Congress President Election: कैसे होता है कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, क्या है प्रक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष को दी जाने वाली सलाह वाले सवाल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आप एक ऐतिहासिक स्थान ले रहे हैं. एक ऐसा स्थान जो भारत के एक विशेष दृष्टिकोण को परिभाषित करती है. कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ एक संगठनात्मक पद नहीं है बल्कि यह एक वैचारिक पद है.” 

यह भी पढ़ेंः Congress President Election: कब होगा नामांकन, वोटिंग और रिजल्ट

राहुल गांधी ने आगे कहा, “इसलिए मेरी सलाह है कि जो कोई भी कांग्रेस का अध्यक्ष बने, उसे यह याद रखना चाहिए कि वह एक विचारधारा, एक विश्वास प्रणाली और भारत की दृष्टि का प्रतिनिधित्व करेगा.” 

भारत जोड़ो यात्रा पर बोले

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पर कहा, “यात्रा की सफलता कुछ विचारों पर आधारित है. पहला विचार यह है कि एक भारत अखंड खड़ा है, अपने आप से युद्ध में नहीं है, अपनों से नाराज़ नहीं है, नफरत से भरा नहीं है. यह(यात्रा) कुछ ऐसा है जिसकी अधिकांश भारतीय लोग सराहना करते हैं और पसंद करते हैं.”

यह भी पढ़ें: कौन हैं ओएमए सलाम? PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में सब जानिए

वायनाड से सांसद गांधी ने कहा, “दो अन्य विचार भी हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. एक है बेरोजगारी का स्तर, जिसका सामना आज भारत कर रहा है. तीसरा मुद्दा कीमतों का है. ये तीन विचार हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं और प्रोत्साहित कर रहे हैं. ये विचार आपस में जुड़े हुए हैं.”

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हुए, अपनी पार्टी का भी विलय किया

Congress President Election का शेड्यूल

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन दाखिर करने की प्रक्रिया 24 सिंतबर से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. वहीं, एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर 2022 को मतदान कराया जाएगा. जबकि चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर 2022 को जारी किये जाएंगे.