रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ के खिलाफ धांसू बल्लेबाजी की.उन्होंने 54 गेंद में 112 रनों की नाबाद पारी खेली. रजत अपनी टीम आरसीबी के लिए संकटमोचन के रूप में सामने आए और उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत टीम ने 208 रनों का लक्ष्य लखनऊ को दिया. रजत ने अपने शतकीय पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़कर लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर ढा दिया. वहीं, उन्होंने अपने शतकीय पारी से अपने नाम तीन रिकॉर्ड कर लिये हैं. रजत प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: भारतीय गेंदबाज का ऐसा बॉलिंग एक्शन, जिसने देखा माथा पकड़ लिया

IPL नॉकआउट या प्ले ऑफ में शतकीय पारी

122 सहवाग पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014 (क्वालीफायर 2)

117* वॉटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)

115* साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)

113 विजय सीएसके बनाम डीसी 2012 (क्वालीफायर 2)

101*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर)

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में 400+ रन और 150+ स्ट्राइक रेट वाले सिर्फ 2 भारतीय, दोनों टीम इंडिया में नहीं

IPL प्लेऑफ में सबसे तेज शतक

49 बॉल – रजत पाटीदार*

49 बॉल – रिद्धिमान साह

50 बॉल – वीरेंद्र सहवाग

51 बॉल – मुरली विजय

51 बॉल- शेन वॉटसन

यह भी पढ़ेंः गुजरात से हार के बाद भी राजस्थान के पास है फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका

IPL में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा 100 रन

120* पॉल वाल्थाटी पीबीकेएस बनाम सीएसके 2011

114* मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009

101* देवदत्त पडिक्कल आरसीबी बनाम आरआर 2021

101* रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022

यह भी पढ़ेंः अर्जुन तेंदुलकर 28 IPL मैच से बेंच पर बैठे हैं, पिता सचिन ने दी ये बड़ी सलाह

रजत आईपीएल में शतक जड़ने वाले चौथे अनकैप्ड प्लेयर बन गए. उनसे पहले देवदत्त पॉडिकल और मनीष पांडे ने ये कमाल किया था.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Rajat Patidar?