रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए खेलते हैं. रजत ने साल 2015-16 रणजी ट्रॉफी में 30 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में पर्दापन किया. उन्होंने 8 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी-20 लीग में मध्यप्रदेश के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रजत बिजनेसमैन फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. वह 8 साल की उम्र से क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं. छोटी सी उम्र में उनके दादाजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवाया था. रजत ने अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी और अंडर 15 खेलने के बाद उन्होंने बैटिंग पर ध्यान दिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

अपने कोच के कहने पर उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान दिया जो उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला रहा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं और उन्हीं को देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. हालांकि उनके अलग-अलग फॉर्मेट के अलग-अलग आईडल हैं. रजत क्रिकेट के अलावा फुटबॉल को भी बहुत पसंद करते हैं.