महिला टी20 चैलेंज (Womens T20 Challenge 2022) में भारत की गेंदबाज माया सोनावने (Maya Sonawane) ने अपनी अद्भुत गेंदबाजी एक्शन से क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी (Supernovas vs Velocity) से था. इस मैच में वेलोसिटी की ओर से सोनावने ने अपना टी20 चैलेंज डेब्यू किया. इस मैच में वेलोसिटी की टीम को जीत हासिल हुई और सबसे ज्यादा सुर्खियां सोनावने ने ही लूटी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB और LSG के साथ नहीं है इतिहास, चैंपियन बनना मुश्किल
मैच के दौरान और मैच के बाद तक फैन्स सिर्फ और सिर्फ सोनावने की गेंदबाजी एक्शन को लेकर बात करते हुए नजर आए. बता दें कि 23 वर्षीय सोनावने लेग स्पिन गेंदबाज हैं और इस मैच में उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 19 रन दिए. अपने इस 2 ओवर के दौरान ही वो सोशल मीडिया पर स्टार बनकर छा गईं. खासकर बल्लेबाज भी उनकी गेंदबाजी एक्शन को देखकर हैरान रह गए.
सोनावने की गेंदबाजी एक्शन ने क्रिकेट फैन्स को साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज पॉल एडम्स, तो वहीं आईपीएल में गुजरात लॉयंस की ओर से खेल चुके शिविल कौशिक के अनोखे एक्शन की याद दिला दी.
माया सोनावने (Maya Sonawane bizarre bowling action) की गेंदबाजी एक्शन को देखकर लोग उन्हें मेढ़क के आकार से गेंद फेंकने वाली गेंदबाज भी कह रहे हैं. वहीं लोगों के बीच माया सोनावने और उनसी जुड़ी जानकारियों को जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. माया घरेलू स्तर पर महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलती हैं.
अगर बात मैच की करें तो सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं वेलोसिटी की टीम ने 18.2 ओवर में 151 रन बनाकर जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में 400+ रन और 150+ स्ट्राइक रेट वाले सिर्फ 2 भारतीय, दोनों टीम इंडिया में नहीं
यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर 28 IPL मैच से बेंच पर बैठे हैं, पिता सचिन ने दी ये बड़ी सलाह