आईपीएल 2022 (IPL 2022) के क्वालिफायर 1 मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास अभी फाइनल में पहुंचने के लिए अभी एक और मौका बाकी है. राजस्थान इसके बाद अभी क्वालिफायर -2 मैच खेलेगी. हालांकि, इससे पहले बेंगलोर और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. इसमें जीतने वाली टीम राजस्थान से भिड़ेगी. यानी राजस्थान के पास अभी भी एक और मौका है.
यह भी पढ़ेंः RR vs GT: डेविड मिलर ने गुजरात को दिलाया फाइनल का टिकट, राजस्थान को 7 विकेट से हराया
क्वालिफायर 1 के मैच में राजस्थान और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन गुजरात ने इसे पूरा कर लिया. हालांकि, गुजरात को जीतने पसीने छुट गए. गुजरात की ओर से डेविड मिलर गेम चेंजर साबित हुए. डेविड मिलर ने महज 38 गेंद में 68 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें आखिरी में 16 रन जीतने के लिए उन्होंने हैट्रिक छक्के जड़ दिये और गुजरात को फाइनल का टिकट दिला दिया.
यह भी पढ़ेंः संजू सैमसन ने IPL टॉस को लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहले था धोनी के नाम
इन मैच में दोनों टीमों के गेंदबाज किसी तरह का बड़ा कारनामा नहीं कर सके. पूरे मैच में 9 विकेट गिरे. जिसमें 6 विकेट राजस्थान के और 3 विकेट गुजरात के गिरे.
मैच में बल्लेबाजों के का सिक्का खूब चला. जहां राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने एक बार फिर वापसी की है. 56 गेदों में बटलर ने 89 रन की पारी खेली. वहीं, संजू सैमसन ने 47 रन की आतिशी पारी खेली. हालांकि, इन दोनों की पारियों पर हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की साझेदारी ने पूरे मैच का रूख बदल दिया. डेविड मिलर ने 68 रन की आतिशी पारी खेली तो वहीं पांड्या ने उनका साथ देते हुए 40 रन बनाए.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 प्लेऑफ में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए किसके बीच होगी टक्कर
राजस्थान की ओर से जोस बटलर का वापसी अच्छे संकेत हैं. इससे राजस्थान को क्वालिफायर 2 मैच में फायदा मिलेगा. ऐसे में उसके पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक बड़ा मौका बाकी है.