बहुत सारे जीव जंतु समुद्र में अपना जीवन यापन करते हैं. समुद्र (Sea) में कई प्रकार की मछलियां रहती है. छोटी मछलियों के साथ शार्क और व्हेल मछली के बारे में आपने पढ़ा और सुना होगा. इस लेख में हम आपको एक ऐसी अद्भुत मछली के बारे में बताएंगे कि जिसको बहुत कम लोग ही जानते होंगे. हम बात कर रहे है सीलाकेंथ मछली (Coelacanth Fish) की. यह मछली अधिक रहस्यमयी है. इसको जिंदा जीवाश्म भी कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यह मछली रात को इंसान के आधार में नजर आती है. आपको जानकर इस बात की हैरानी होगी कि गर्भ धारण के पांच साल बाद यह अपने बच्चे को जन्म देती है. आइए जानते है. इस मछली के बारे में और भी चौंकाने वाली बातें.

यह भी पढ़ें: रहस्यमयी रिवाज! इस गांव का कोई भी दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ता, जानें वजह

रात को इंसान के आकार में करती है भ्रमण

यह अनोखी मछली को वर्ष 1930 से पहले विलुप्त माना जाता था. लेकिन बाद में रहस्यमयी तरीके से यह मछली दक्षिण अफ्रीका के समुद्री तट पर देखी गई थी. बता दें कि सीलाकेंथ मछली की अभी तक सिर्फ दो प्रजातियां ही पाई गई हैं. इस मछली के बार बारे में कहा जाता है कि रात में यह इंसान का आधार में भ्रमण करती है.

यह भी पढ़ें: भारत का अनोखा मंदिर, जहां लगाया जाता है नूडल्स का भोग, जानें दिलचस्प वजह

पत्रिका के लेख के अनुसार, यह मछली डायनासोर काल से ही धरती पर जीवित है. यह 100 साल तक जिंदा रहती है.आपको जानकर इस बात की हैरानी होगी कि यह प्रेग्नेंट होने के 5 साल बाद अपने बच्चे को जन्म देती है. यह 40 से 69 साल में परिपक्व होती है. इसमें और शार्क में एक समानता देखि गई है. यह मछली शार्क की तरह धीरे-धीरे बूढ़ी होती हैं.

यह भी पढ़ें: देश में एक गजब की जगह, यहां दो नदियां मिलकर बनाती हैं भारत का नक्शा

पानी में रहती है 2300 फीट नीचे

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी मछलियों की तरह पानी की सतह पर नहीं रहती है. ऐसा कहा जाता है कि यह 2300 फीट नीचे पानी में रहती है. कुछ समय पहले हिंद महासागर में मेडागास्कर के तट पर इस मछली को पकड़ा गया. इसको करीब 42 करोड़ साल पुरानी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: देश का ये अनोखा शिव मंदिर जहां घर से भागे प्रेमियों को मिलती है शरण