देश में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है, जो लोगों को हैरान कर देती है. आपको जानकर इस बात कि हैरानी होगी कि देश में एक ऐसी भी जगह है, जहां पर आपको धरती पर भारत का नक्शा (Map of India) दिख जाएगा. लेकिन यह सच बात है. असम में एक ऐसी जगह है, जहां धरती पर भारत का नक्शा दिखता है.

यह भी पढ़ें: यहां कीचड़ में हाथ डालेंगे तो निकलेगा सोना, भारत में भी है ऐसी ही एक जगह

सम में जमीन पर दिखता है भारत का नक्शा

ज़ी न्यूज़ के लेख के मुताबिक, असम (Assam) में एक बहुत ही खास जगह है, जहां दो नदियों के मिलन से भारत का नक्शा बनता है. अगर आप इस तस्वीर को देखेंगे तो आप सिर्फ ये ही कहेंगे कि ये भूगोल का सबसे आश्चर्यजनक चीज है, जिसे आप सभी ने पहले कभी नहीं देखा होगा.

यह भी पढ़ें: ये देश लोगों को बसने के लिए दें रहे लाखों रुपये, मिलेगी कई सुविधाएं

इस जगह का भौगलिक नक्शा भारत के नक्शे (Indian Map) से मिलता जुलता है. असम के बॉन्गाइगांव (Bongaigaon, Assam) में चंपावती (Champavati) और ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra) आपस में मिलती हैं. जिस जगह पर ये दोनों नदियां आपस में मिलती है. उस जगह एक भूखंड ऐसा है, जो दिखने में बिल्कुल भारत का नक्शे जैसा है.इस भूखंड का निचला हिस्सा भारतीय प्रायद्वीप की तरह लग रहा है. वहीं जमीन के ऊपर पहाड़ भी नजर आ रहा है, जो हिमालय पर्वत के जैसा लग रहा है.

यह भी पढ़ें:  ऐसी जगह जहां खाने से पहले उतारने होते हैं कपड़े, जानें कहां हैं दुनिया के 5 अजब-गजब रेस्टोरेंट्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जगह बॉन्गाइगांव शहर गुवाहाटी (Guwahati) से 180 किलोमीटर दूर स्थित है. इस शहर में रॉक कट गुफा और बागेश्वरी मंदिर जैसे कई फेमस जगह है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways के कुछ अजब-गजब स्टेशन, नाम सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

लेकिन बॉन्गाइगांव शहर में सबसे खास वो जगह जहां भारत का नक्शा दिखता है. इस फोटो को ट्विटर पर Erik Solheim ने पर शेयर किया गया है. उन्होंने इस नदी की एक फोटो शेयर की हुई है, जिसमें भारत का नक्शा दिखाई दे रहा है. फोटो को शेयर के दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा है- असम के बोंगाईगांव में एक जगह है जहां चंपावती नदी ब्रह्मपुत्र से मिलती है. यह बिल्कुल भारत के नक्शे जैसा दिखता है। अतुल्य और खूबसूरत भारत!

यह भी पढ़ें: पाताल लोक देखा है? जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसे गांव में कैसे रहते हैं लोग