देशभर में 2 अक्टूबर के दिन लोग सिर्फ महात्मा गांधी ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया जाता है. 2 अक्टूबर, 1907 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में जन्में शास्त्री जी को उनकी सादगी और ईमानदारी के लिए पहचाने जाते हैं. ऐसे अवसर पर पीएम मोदी सहित इन बड़े नेताओं ने उन्हें याद करते हुए नमन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ थे. उन्होंने हमेशा सादगी को महत्व दिया और हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए जीवन व्यतीत किया. हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर काम के लिए याद करते हैं.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की साधारण जीवन शैली और कठिन परिश्रम भारतीय राजनीति में हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है. शास्त्री जी के जन्मदिवस पर उन्हें सादर नमन.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘जय जवान जय किसान के ओजस्वी उद्घोष से राष्ट्रीय जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले, हरित क्रांति व श्वेत क्रांति के शिल्पकार, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन. सादगी, शुचिता व त्याग से परिपूर्ण आपका जीवन हमारा पथ प्रदर्शक है.’

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा, ‘अपने अद्भुत नेतृत्व, दृढ़ संकल्प व सरलता के लिए विख्यात, देश को जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सादर नमन.’