आजकल लोग रेलवे के टिकट ऑनलाइन करना ही पसंद करते हैं, इसमें समय और पैसा दोनों बचता है. मगर कभी-कभी लोगों को अपनी टिकट कैंसिल करानी होती है और इसे ऑनलाइन कैंसिल कर तो देते हैं लेकिन अक्सर लोगों को रिफंड आने में समस्या होने लगती है. लोग घर बैठे IRCTC के जरिए टिकट बुक तो कर लेते हैं, लेकिन कैंसिल करने पर इसके रिफंड में समस्या होती है और अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप इन तरीकों को अपनाकर अपना रिफंड वापस ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घूमने वालों के लिए खुशखबरी! अक्टूबर में मिलेगी एक हफ्ते की छुट्टी, इन जगहों का बनाए प्लान

IRCTC के मुताबिक, i-pay से ट्रेन की टिकट बुक कराने में समय लगता है और इसके साथ ही टिकट कैंसिल करने पर रिफंड में भी काफी समस्या होने लगती है. इसमें जरूरी बात ये होती है कि एक सुऱक्षित पेमेंट गेटवे होता है. आई-पेमेंट गेटवे में यूजर को अपनी UPI बैंक खाता या डेबिट कार्ड को सिर्फ एक बार ही सुरक्षित करना होता है. इसमें बार-बार डिटेल डालने की जरूरत नहीं होती है और टिकट कैंसिल करने पर आपका पैसा भी कुछ देर में रिफंड हो जाता है.

इस तरह करें i-Pay से भुगतान

1. सबसे पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉगिन करें.

2. इसके बाद कहां से कहां की यात्रा करनी है इसे लिखें और बाकी की डिटेल्स भी भरें, फिर अपनी सुविधानुसार ट्रेन को चुनें.

3. अब यात्रा की डिटेल भरें और टिकटबुक करने के लिए पेमेंट ऑप्शन IRCTC iPay को चुनें.

4. पेमेंट के लिए आप डेबिट, क्रेडिट या UPI का इस्तेमाल करें. यह डिटेल आपको सिर्फ एक बार भरनी होगी, इसके बाद आप दोबारा टिकट बुक करेंगे तो पेमेंट डिटेल नहीं भरनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC का वैलेंटाइन डे स्पेशल टूर पैकेज! रोमांचक होगी नॉर्थ ईस्ट की यात्रा

5. इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा और एक SMS और E-mail के जरिए आपको टिकट मिल जाएगी.

इस तरह होती है टिकट कैंसिल: अगर आपको ये टिकट कैंसिल करनी है तो IRCTC लॉगिन करें और माई बुकिंग पर जाएं. इसके बाद वहां सबसे नीचे कैंसिल टिकट का ऑप्शन आता है. यहां टिकट कैंसिल पर क्लिक करें और आपको इसका रिफंड मिल जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब सस्ता होगा AC का सफर, इन ट्रेनों में लगेंगे एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच