भारतीय रेल (Indian Railways) का धीरे-धीरे आधुनिकीकरण हो रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल में तेज गति के ट्रेनें और बेहतर कोच जोड़े जा रहे हैं. इसी प्रयास के तहत उत्तर रेलवे (Northern Railways) विभिन्न एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के कोच में बदलाव करने जा रहा है. अब लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों में कम किराए वाले एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच लगेंगे.  

यह भी पढ़ें: Indian Railways: खुशखबरी! सभी ट्रेनों से हटेगा ‘स्पेशल’ शब्द, अब एक्सट्रा किराया नहीं देना होगा

Northern Railways के इन ट्रेनों में बदले जाएंगे कोच  

टनकपुर-दिल्ली, टनकपुर एक्सप्रेस स्पेशल 

गोरखपुर-कोचुवेली, गोरखपुर एक्सप्रेस 

गोरखपुर-सिकंदराबाद, गोरखपुर एक्सप्रेस 

गोरखपुर-यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 

लोकमान्य तिलक-लखनऊ, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 

लोकमान्य तिलक- हरिद्वार, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 

लोकमान्य तिलक- गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल

लोकमान्य तिलक-वाराणसी, लोकमान्य तिलक स्पेशल

लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, लोकमान्य तिलक स्पेशल

लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल 

लोकमान्य तिलक-छपरा, लोकमान्य तिलक एक्प्रेस स्पेशल स्पेशल

लोकमान्य तिलक-फैजाबाद, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल 

लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल 

नए एसी कोच में 83 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी. पुराने एसी थ्री-टियर कोच में 72 यात्रियों की क्षमता थी. भारतीय रेल के मुताबिक इन कोचों में किराया भी सामान्य एसी थ्री टियर कोच से सस्ता होगा. 

यह भी पढ़ेंः अगर सोचते हैं भारत में सिर्फ Indian Railways है तो भारी चूक कर रहे हैं, शकुंतला रेलवे के बारे में पढ़िए

इन कोचों में 72 की जगह 83 सीटें हैं. इन कोचों में यात्रियों को 11 अतिरिक्त बर्थ मिलेगी. दिव्यांगों की सुविधा के लिए कोचों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, अग्नि सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं. पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: चारधाम यात्रा के लिए सोच रहे हैं तो IRCTC के इस पैकेज को जान लें

एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच की विशेषताएं:

– इन कोचों में 72 की जगह 83 सीटें हैं. इन कोचों में यात्रियों को 11 अतिरिक्त बर्थ मिलेगी. 

– कोचों को विशेष रूप से दिव्यांगों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है.

– इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, फायर सेफ्टी के लिए आधुनिक इंतजाम किए गए हैं.

– पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं.

-ये वातानुकूलित तीन स्तरीय इकोनॉमी क्लास कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम हैं.

– प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग एसी वेंट प्रदान करने के लिए एसी डक्टिंग का नया स्वरूप लगाया गया है. 

– प्रत्येक कोच में एक व्यापक और एक विकलांग-अनुकूल शौचालय प्रवेश द्वार प्रदान किया गया है जो एक नई पहल है.

– इन कोचों में यात्री सुविधाओं के हिस्से के रूप में सार्वजनिक संबोधन और यात्री सूचना प्रणाली भी लगाई गई है.

– कोच के इंटीरियर में ल्यूमिनसेंट आइल मार्कर, ल्यूमिनसेंट बर्थ नंबरों के साथ नाइट लाइट्स के साथ इंटेग्रल इल्यूमिनेटेड बर्थ इंडिकेटर्स हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, अब यात्रा के दौरान बिस्तर ले जाने से मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: पहाड़ों पर घुमने का बना रहे हैं प्लान तो जाने लें IRCTC का ये पैकेज

यह भी पढ़ेंः Indian Railways अक्टूबर की पहली तारीख से बदल रहा है 28 ट्रेनों का समय, यात्रा करने से पहले जान लें