पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सभी सरकारे, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी, जवान, पुलिस ऑफिसर सभी हमारी सेवा के लिए खूब प्रयास कर रहे हैं. एक-एक जान बचाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान ऐसा देखा गया कि पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया. बहुत लोगों का रोजगार सिर्फ पर्यटन क्षेत्र पर निर्भर करता है, उनके रोजी-रोटी के लाले पड़ गए, लेकिन अब धीरे-धीरे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC का वैलेंटाइन डे स्पेशल टूर पैकेज! रोमांचक होगी नॉर्थ ईस्ट की यात्रा

लोग भी घर पर रह कर परेशान हो चुके हैं और वह चाहते हैं कि कहीं पर घूमने जाएं. सभी सरकारों ने अपने राज्य में आवाजाही की परमिशन पहले ही दे रखी है लेकिन सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें अक्टूबर के महीने में आपको बहुत सारी छुट्टियां मिलने वाली है. सबसे पहले 14 अक्टूबर को रामनवमी, फिर 15 अक्टूबर को विजयदशमी पड़ रहा है. 16 अक्टूबर को शनिवार और 17 अक्टूबर को रविवार है. उसके बाद 19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद की आपको छुट्टी मिलेगी. अगर आप अपने काम से 16 और 18 अक्टूबर को छुट्टी ले सके तो आप बहुत ही आसानी से 6 दिनों का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप देश में कहां कहां घूमने जा सकते हैं और अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

1. कोलकाता

अगर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कोई ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो आप के लिए कोलकाता बहुत बढ़िया विकल्प रहेगा. अक्टूबर के महीने में कोलकाता में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है. यहां पर दुर्गा पूजा का महोत्सव 1 सप्ताह तक मनाया जाता है. इसके अलावा कोलकाता में आप निक्को पार्क, विक्टोरिया मेमोरियल, काली घाट में कालका मंदिर और बेलूर मठ जैसी जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं.

2. हम्पी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कर्नाटक के हम्पी शहर का नाम यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है. यह शहर अपने प्राचीन मंदिर, स्मारक, अखंड संरचनाओं के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. अगर आपको ऐतिहासिक इमारतों को, स्मारकों को देखना पसंद है तो हम्पी आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित होगा. यहां आपको घूमने के लिए काफी जगह मिलेगी. आप विरुपक्षा मंदिर, विजय विट्टाला मंदिर, हनुमान मंदिर, नदियों के किनारे स्थित खंडहर, क्वींस बाथ और लक्ष्मी नारायण मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: खुशखबरी! सभी ट्रेनों से हटेगा ‘स्पेशल’ शब्द, अब एक्सट्रा किराया नहीं देना होगा

3. ऋषिकेश

यदि आप प्रकृति के सौंदर्य को देखना पसंद करते हैं और कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं तो आपको ऋषिकेश अवश्य जाना चाहिए. दिल्ल-एनसीआर के अधिकतर लोगों को ऋषिकेश जाना बहुत ही ज्यादा पसंद है. यहां पर आप राफ्टिंग, कैंपिंग, बंजी जंपिंग, जिप लाइनिंग ट्रैकिंग जैसे एडवेंचरस चीजो का लुफ्त उठा सकते हैं. इनके अलावा आप नीलकंठ महादेव मंदिर, राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी पुल, नीरगढ़ झरना, ऋषिकेश, स्वर्ग आश्रम, बीटल्स आश्रम और त्रिवेणी घाट पर भी घूम कर आनंद ले सकते हैं.

4. दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पर्यटकों का बहुत ही पसंदीदा स्थान है. यहां पूरे वर्ष पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. पश्चिम बंगाल स्थित दार्जिलिंग को भारत का सबसे ऊंचे हिल स्टेशन का दर्जा प्राप्त है. अगर आप यहां अक्टूबर के महीने में आएंगे तो आपका मन घर वापस जाने का बिल्कुल नहीं करेगा. यहां आपको सुखदआनंद की प्राप्ति होगी. यहां घूमने के लिए आप जूलॉजिकल पार्क, रॉक गार्डन, पीस पगोड़ा, टाइगर हिल, घूम मॉनेस्ट्री, सेंट एंड्रयूज चर्च, सिंगालिला नेशनल पार्क आदि जगहों पर जा सकते हैं.

5. पुरी

ओडीशा के पूरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत पवित्र स्थान माना जाता है. यह देश की सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है. हर साल देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं और मंदिर के दर्शन करके जाते हैं. इसके अलावा आप यहां गुंडिचा मंदिर, लोकनाथ मंदिर, मारकंडेश्वर मंदिर, नरेंद्र टैंक जैसे स्थानों पर भी घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब सस्ता होगा AC का सफर, इन ट्रेनों में लगेंगे एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच