देश में कई बार जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून लाने की बात हो चुकी है. केंद्र सरकार के मंत्री ने खुद इसका प्रस्ताव दिया है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की जरूरत है. वहीं, इस पर सख्त कानून बनाने की भी बात कही गई है. लेकिन देश में एक ऐसा राज्य है जहां जनसंख्या को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने इनाम का ऐलान किया है. सरकार लोगों को जनसंख्या वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

यह भी पढ़ेंः मिल्खा सिंह के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते, तो खुद को फैन कहना छोड़ दो

पीटीआई के मुताबिक, मिजोरम के एक मंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक बच्चों वाले माता-पिता के लिए एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मंत्री का उद्देश्य है कम जनसंख्या वाले मिजो समुदायों को जनसंख्या वृद्धि के लिए प्रोत्साहित करना.

मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया ने बीते रविवार को फादर्स डे के मौके पर घोषणा करते हुए कहा कि, वह अपने आइजोल पूर्वी-2 विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक संतान वाले महिला और पुरुष को एक लाख रुपये की नकद प्रोत्साहित राशि देंगे. उन्होंने कहा मिजो समुदाय में जनसंख्या वृद्धि की कम दर गंभीर चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ेंः क्या ISI की मदद से दो मौलानाओं ने एक हजार हिंदुओं को मुस्लिम बनाया? पूरा मामला जानें

बता दें, मिजोरम में कई मिजो जनजातियां हैं. अरुणाचल प्रदेश के बाद मिजोरम का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है. हालांकि, हाल ही में मिजोरम के पड़ोसी राज्य असम में सरकार ने ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार जल्द ही दो बच्चों की नीति लागू करेगी.

यह भी पढ़ेंः माता वैष्णों देवी का 5 और 10 रुपये वाला सिक्का आपको बनाएगा लखपति, जानें कैसे