देश में महंगाई की मार से लोग पहले ही परेशान हैं. वहीं, अब हर रोज खाने में इस्तेमाल होनेवाला नमक आपके रसोई का बजट बिगाड़ने वाला है. दरअसल देश को नमक देने वाली सबसे बड़ी कंपनी Tata Salt ने नमक के दाम बढ़ाने के संकेत दिये हैं. महंगाई के दबाव में अब कंपनी नमक का दाम बढ़ाकर लोगों को बड़ा झटका देनेवाली है.

यह भी पढ़ेंः जगदीप धनखड़ ने 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, इनके बारे में सब जानिए

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने एक इंटरव्यू में टाटा नमक की कीमतों में इजाफा करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि, टाटा के नमक पर महंगाई का दबाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मार्जिन को प्रोटेक्ट करने के लिए हम नमक की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य हुआ, उल्लंघन पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

उन्होंने बताया कि, नमक की कीमत दो कंपोनेंट पर आधारित होती है. इसमें पहला ब्राइन और दूसरी एनर्जी. ब्राइन की कीमत तो स्थिर बनी है है लेकिन एनर्जी की कीमत उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है. इस वजह से नमक की मार्जिन पर दबाव तेजी से बढ़ रहा है. कीमत को बढ़ाने का ये सबसे बड़ा कारण हैं. ऐसे में हम कीमतों को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी और सुंदर पिचाई के साथ मैच देखने पहुंचे रवि शास्त्री, देखें तस्वीरें

हालांकि, कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी इस बारे में किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. ये भी नहीं बताया गया है कि, कीमतों में इजाफा कब तक होगा. मौजूदा समय में टाटा का साधारण नमक 28 रुपये में एक किलो का पैकेट बाजार में मिलता है. आपको बता दें, टाटा नमक सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.

अगर टाटा कंपनी नमक की कीमतों में इजाफा करती है तो आम लोगों के रसोई का बजट बढ़नेवाला है. क्योंकि नमक रोज इस्तेमाल करनेवाली चीजों में से एक है.