कोरोना महामारी के बीच हज यात्रा स्थगित की गई थी. लेकिन इस साल हज यात्रा को हरी झंडी मिल गई है. वहीं, भारत के हज यात्रियों को स्पाइस जेट (Spice Jet) ने बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने हज यात्रियों के लिए स्पेशल उड़ान का फैसला लिया है. स्पाइसजेट कहा कि विमानन कंपनी, मक्का और मदीना जाने वाले भारतीय हज यात्रियों के लिए 31 जुलाई तक भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी.

यह भी पढ़ेंः शिमला-मनाली भूल जाइए, हिमाचल की इन छिपी हुई जगहों पर लीजिए बर्फबारी का मजा

एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘श्रीनगर से मदीना के लिए पांच जून से 20 जून तक विशेष उड़ान परिचालित होगी. जेद्दा से श्रीनगर के लिए वापसी की उड़ान 15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच परिचालित होगी.’

कंपनी ने दावा किया कि इस साल हज के लिए उड़ान का परिचालन करने वाली स्पाइसजेट एकमात्र भारतीय एयरलाइन है.

यह भी पढ़ेंः Kedarnath में यात्रियों के लिए नई व्यवस्था, लाइन में लगने से मिलेगी निजात

वहीं, सऊदी अरब ने सभी प्रकार के विजिट वीजा धारकों को 9 जून से चार हवाई अड्डों के जरिए देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इन चार हवाई अड्डों में जेद्दा, मदीना, यानबू और ताइफ हवाई अड्डे शामिल हैं. हज यात्रा के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि सऊदी अरब में रियाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिए प्रवेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः एक लाख 60 हजार लोगों की जान लेने वाला दुनिया का सबसे डरावना आइलैंड!

सऊदी अरब की ओर से कहा गया, ‘सभी प्रकार के विजिट वीजा धारकों को चार हवाई अड्डों के जरिए देश में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. ये हवाई अड्डे हज परमिट धारकों के लिए रिजर्व हैं.’

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 मई को सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को 16 देशों की यात्रा करने से रोक दिया था. ये फैसला कोरोना के मामलों के कारण लिया गया था.

यह भी पढ़ेंः देश का ये अनोखा मंदिर 2 राज्यों की सीमाओं पर है स्थित, जानें इसकी खूबियां