Digi Yatra App: फ्लाइट (Flight) में सफर करने वालों के लिए एक बहुत जरूरी खबर है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट समेत बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर आज 1 दिसंबर से एंट्री रूल्स में बदलाव किया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर चेहरे की पहचान के आधार पर एयरपोर्ट (Airport) के प्रवेश की अनुमति देने वाली सुविधा ‘डिजी यात्रा’ (Digi Yatra App) शुरू की. इसके जरिए यात्रियों को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को मिल सकती है खुशखबरी! दी जा सकती हैं ये सुविधाएं

तीन एयरपोर्ट पर शुरू की गई सुविधा

नए नियम के अनुसार एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को पेपरलेस एंट्री मिल सकेगी और विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए यात्रियों की डिटेल अपने आप वेरिफाई हो जाएगी. सुरक्षा जांच वाले चेकपॉइंट में भी यही सिस्टम काम करेगा. यह सुविधा गुरुवार 1 दिसंबर को ही दिल्ली के साथ-साथ वाराणसी और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी शुरू कर दी गई है. इस सुविधा के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा’ एप पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी जानकारी देनी होगी.

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर इस कार्ड से मुफ्त मिलेगा भरपेट खाना, ऐसे करें इस्तेमाल

ई-गेट के जर‍िये होगी एयरपोर्ट में एंट्री

डिजीयात्रा ऐप में आधार के जरिए वेरिफिकेशन होगा. एयरपोर्ट के ई-गेट पर यात्री को सबसे पहले बार कोडेड बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा. इसके बाद वहां स्थापित ‘फेशियल रिकग्निशन’ प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज का वेरिफिकेशन करेगी. इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के मदद से एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट जहां संस्कृत में होता है अनाउंसमेंट, देखें VIDEO

DigiYatra का मकसद

डिजीयात्रा ऐप की सेवा शुरू करने का मकसद एयरपोर्ट पर एंट्री की प्रक्रिया को तेज करना है. इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद लंबी कतारों से राहत मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों को डॉक्युमेंट और हार्ड कॉपी ले जाने से भी राहत मिलेगी. इसके बाद आप आसानी से डिजिटली एंट्री ले सकते हैं.