IMA Guidelines for COVID-19 Omicron BF.7: चीन (China), अमेरिका (America), जापान (Japan) समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए (IMA) ने गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 को अलर्ट जारी किया. आईएमए ने देशवासियों से कोविड-19 (COVID-19) का पालन करने की अपील की है. आईएमए ने कहा है कि ‘फिलहाल भारत में स्थिति चिंताजनक नहीं है. ऐसे में किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोरोना के रोकथाम पर ध्यान देना होगा.’ इसके अलावा विदेश जाने वाले लोगों के लिए भी आईएमए ने गाइडलाइन में बड़ी बात कही है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19 के नए वेरिएंट से हलचल, IMA ने जारी की है 8 प्वाइंट में नई गाइडलाइन
IMA ने कहा है कि ‘भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपील में बताया कि अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे प्रमुख देशों से पिछले 24 घंटों में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं. भारत ने पिछले 24 घंटों में 145 नए मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 4 मामले चीन के नए संस्करण – BF.7 हैं.’
यह भी पढ़ें: Corona Diet: कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं? जानें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य और स्थानीय शाखाओं को जरूरी कदम उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की . IMA ने सभी को इन 8 जरूरी बातों का पालन करने को कहा है.
1. सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क को इस्तेमाल में लें.
2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
3. साबुन, पानी या सैनिटाइजर से नियमित रूप से हाथ धोते रहे.
4. सार्वजनिक समारोहों जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि से बचना है.
5. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने से बचें.
6. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें.
7. बूस्टर खुराक जरूर लें.
8. समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन जरूर करें.