इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण कई पॉपुलर ट्रेनों के पूर्ण/आंशिक रूप से कैंसिल होने, टाइम बदलने और डायवर्सन की घोषणा की है. 24 नवंबर से 27 नवंबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इंडियन रेलवे ने दोबारा शुरू की ये सबसे जरूरी सेवा

इंडियन रेलवे ने ये निर्णय यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के संबंध में हो रहे एक निर्माण के चलते लिया है. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के अंतर्गत आने वाले गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज का काम होना है. इसी सिलसिले में ये असुविधा हुई है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे प्रभावित ट्रेनों का ध्यान रखें ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. 

यह भी पढ़ें: इन ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना, जानें Indian Railways के इस फैसले के पीछे का कारण

कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट (cancelled trains):

1. ट्रेन नंबर 04183/04184 टूंडला-दिल्ली जंक्शन – टूंडला मेमू स्पेशल 24 और 26 नवंबर को रद्द कर दी गई है.

2. ट्रेन नंबर 04444/04443 नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल 24 और 26 नवंबर को रद्द की गई है.

3. ट्रेन नंबर 04439 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल 24 और 26 नवंबर को रद्द है.

4. ट्रेन नंबर 04459/04460 दिल्ली जंक्शन – सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन मेमू स्पेशल 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

5. ट्रेन नंबर 04335/04336 मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद स्पेशल 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

पूरी जानकारी यहां से लें- 

आंशिक रूप से कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट (partially cancelled trains):

1. ट्रेन नंबर 04407 पलवल-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल 24 नवंबर से 26 नवंबर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

2. ट्रेन नंबर 04409 गाजियाबाद-शकुरबस्ती ईएमयू स्पेशल 24 नवंबर से 26 नवंबर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

3. ट्रेन नंबर 04419 मथुरा जं. – गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल 24 नवंबर से 26 नवंबर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

4. ट्रेन नंबर 04420 गाजियाबाद – मथुरा जंक्शन 24 नवंबर से 26 नवंबर तक एमु स्पेशल आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: अगर सोचते हैं भारत में सिर्फ Indian Railways है तो भारी चूक कर रहे हैं, शकुंतला रेलवे के बारे में पढ़िए