भारतीय रेलवे बोर्ड (Indian Railways Board) ने ट्रेनों में पका हुआ भोजन (cooked food) परोसना फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जिसे पहले पर कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों के कारण बंद कर दिया गया था. 

रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक पत्र में अपनी पर्यटन और खानपान शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सेवा फिर से शुरू करने के लिए कहा है. रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा कि यात्रियों को रेडी-टू-ईट भोजन (Ready-to-eat meals) भी परोसा जाता रहेगा.

यह भी पढ़ें: इन ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना, जानें Indian Railways के इस फैसले के पीछे का कारण

पत्र में कहा गया है, “सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकताओं और देश भर के भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों में कोविड लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर, रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों में पके हुए खाने की सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रेडी-टू-ईट भोजन की सेवा भी जारी रहेगी.”

हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी एयरलाइंस को सभी घरेलू उड़ानों में भोजन परोसने की अनुमति दे दी है. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में अब मिलेगा शुद्ध सात्विक भोजन, जानें IRCTC की पहल के बारे में सब कुछ

दोनों निर्णय भारत में कोरोना वायरस के कम होते ताजा मामलों को देखते हुए लिए गए हैं, पिछले कुछ दिनों से औसत दैनिक मामले लगभग 10,000-15,000 के आसपास आ रहे हैं. 

इस महीने की शुरुआत में इंडियन रेलवे ने महामारी के लिए लगाए गए ‘स्पेशल’ टैग को वापस लेते हुए सामान्य ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी. रेलवे ने जोनल रेलवे को लिखे पत्र में कहा है कि ट्रेनों को अब उनके नियमित नंबरों के साथ संचालित किया जाएगा और किराए सामान्य पूर्व-कोविड कीमतों पर वापस आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अगर सोचते हैं भारत में सिर्फ Indian Railways है तो भारी चूक कर रहे हैं, शकुंतला रेलवे के बारे में पढ़िए