90 के दशक की भारतीय फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा कि हीरो को हिरोइन से प्यार हो जाता है. लेकिन विलेन का किरदार निभा रहा हिरोइन का पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ होता है. बावजूद इसके लड़ झगड़कर किसी तरह से हीरो हिरोइन के पिता को मना ही लेता है और इस तरह से कहानी की हैप्पी इंडिंग हो जाती है. ऐसी ही कुछ कहानी रही है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की. आपको बता दें राजीव गांधी की लव लाइफ भी उनके राजनीतिक सफर की तरह ही काफी दिलचस्प रही है.

यह भी पढ़ें: क्या है QUAD? इसके बारे में एक-एक चीज जानिए

कैसे शुरु हुई प्रेम कहानी?

‘आजतक’ में छपी खबर के मुताबिक, सोनिया ने बताया कि उनकी और राजीव गांधी की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. जब वह कैम्ब्रिज में थी तो उस समय एक रेस्टोरेंट में जाया करती थीं. क्योंकि वहां पर इटैलियन खाना मिलता था, उन्हें इंग्लिश खाना बिल्कुल पसंद नहीं था. इसलिए रोज सोनिया वहां खाना खाने जाया करती थीं. राजीव और सोनिया का एक कॉमन फ्रेंड था जिसके जरिए दोनों की मुलाकात हुई और वहीं से प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. और आपकों बता दें सोनिया को देखते ही राजीव गांधी अपना दिल हार गए थे और उन्होंने अपनी तरफ से ही उन्हें प्रपोज़ल भेजा था.

यह भी पढ़ें: भारतीय TV पर लौट रहा है पाकिस्तानी सीरियल ‘जिंदगी गुलजार है’, यहां दिखेगा

सोनिया के पिता क्यों इस रिश्ते के खिलाफ थे?

सोनिया ने बताया कि राजीव भारत जाने से पहले उनके पिता से शादी के रिश्ते की बात करने उनके पिता के पास पहुंच गए थे. लेकिन उनके पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. ऐसा नहीं था कि उन्हें राजीव गांधी से कोई प्रॉब्लम थी. उनका मानना था कि हिंदुस्तान बहुत दूर है और वहां का कल्चर पूरी तरह से अलग है. जिसका उनके कल्चर से कोई मेलजोल नहीं है. इसलिए उन्हें यह रिश्ता पसंद नहीं था.

सोनिया गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और राजीव अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना पसंद करते थे और रही बात राजनीति की तो उसपर दोनों लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं थी. वहीं सोनिया ने बताया कि उनके पिता ने शादी पर घोर आपत्ति जताई थी लेकिन मैने उनके फैसले का विरोध किया और राजीव का हाथ थाम कर शादी के लिए कदम बढ़ाया. वहीं सोनिया ने कहा कि मुझसे लोग अक्सर इस बारे में सवाल करते हैं. एक दिन मैं इस कहानी पर पूरी किताब लिखूंगी.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट, फुटबॉल और रेसलिंग का सही हिंदी शब्द क्या है? अब तो जान लो